शामली, सितम्बर 7 -- जनपद शामली के यश भारद्वाज का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। मूल रूप से क्षेत्र के गांव बामनौली निवासी तथा वर्तमान में मोहल्ला दयानंद नगर में रहने वाले यश भारद्वाज ने पिछले वर्ष शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी टेक्निकल) की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने बिहार के गया स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में 11 माह का कठिन सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। शनिवार को अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित हुई, जिसमें यश ने हिस्सा लिया। इसके उपरांत हुई पीपिंग सेरेमनी में उनके पिता मनोज शर्मा और माता विनय शर्मा ने बेटे के कंधों पर सितारे सजाकर गर्व से राष्ट्र सेवा को समर्पित किया। पिता मनोज शर्मा ने बताया कि यश ने 2016 में सेंट फ्रांसिस स्कूल, शामली...