उरई, अप्रैल 27 -- ऊमरी, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल रिजल्ट में प्रदेश टॉप करने वाले यश प्रताप ने तो दिन रात मेहनत की ही और उसके साथ में पिता विनय कुमार व मां सुमन देवी भी रोजाना रात में 2 बजे तक जागते थे कि जब तक यश अपनी पढ़ाई करता था तब तक मां-बाप भी जाकर अपने इस होनहार लाडले का हौसला बढ़ाते थे। हाई स्कूल के यूपी टॉपर यश प्रताप के लिए 25 अप्रैल बहुत अच्छा दिन रहा। उसने हाईस्कूल में 600 में से 587 यानी 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जालौन जिले के ऊमरी ग्राम रसकेंद्री इंटर कॉलेज का छात्र यश अपनी सफलता पर बेहद खुश है। वो सभी से बधाई लेते लेते भावुक हो जाता है। यश प्रताप ने कहा कि मेरे पिता प्रधानाचार्य है वह उसको बहुत मोटिवेट करते है वही यश के भाई अभय प्रताप सिंह उन्ही पढ़ाई में हमेशा सहायता करते है। ...