सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- शिवहर। जिला क्रिकेट संघ के वार्षिक आम सभा एवं चुनाव रविवार को नगर के एक रेस्ट हाउस के सभागार में हुई। जिसमें जिला क्रिकेट संघ के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से संघ के जिला अध्यक्ष यश नंदन, उपाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, सचिव ज्योति कुमारी, संयुक्त सचिव इंद्र मोहन दिवाकर एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार झा निर्वाचित किए गए। चुनाव पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार एवं बिहार क्रिकेट संघ द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मानवेंद्र नाथ त्रिवेदी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। आमसभा में सचिव नवीन कुमार ने पिछले सत्र का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। चुनाव में जिला क्रिकेट संघ के पंजीकृत सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक बुलाई जाएग...