नई दिल्ली, अगस्त 3 -- सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच रविवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज यश धुल के शतकीय तूफान में हर्षित राणा की अगुवाई वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के परखच्चे उड़ गए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 175 रनों का लक्ष्य 17.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। धूल ने 56 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और सात छक्के शामिल हैं। यह डीपीएल के दूसरे सीजन का पहला शतक है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिद्धार्थ जून (14) दूसरे ओवर में कुलदीप यादव का शिकार बन गए। सिद्धार्थ ने हर्षित को कैच थमाया। ऐसे में ध...