गंगापार, मार्च 6 -- शंकरगढ़ के यश तिवारी ने विद्याधन स्कॉलरशिप फाउंडेशन में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 2024 में हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यश को इस छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 11 व 12 के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष तथा उच्च शिक्षा के लिए सालाना 75,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति के लिए पूरे देश से 350 छात्रों का चयन किया जाता है। इस बार 35,000 आवेदकों में से बारा तहसील से केवल दो छात्र चुने गए, इनमें यश तिवारी भी शामिल हैं। इस छात्रवृत्ति के लिए हाईस्कूल में 80% से अधिक अंक और वार्षिक आय रुपये दो लाख से कम होना अनिवार्य है। विद्यालय की प्रबंधक प्रकाश चंद मिश्रा एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता व शिक्षकों ने उसे सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...