नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- बॉलीवुड की सीनियर अदाकारा मुमताज ने एक इंटरव्यू में बताया कि दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा उन पर फिदा थे। यश राज फिल्म्स बैनर के फाउंडर यश चोपड़ा अपने भाई बीआर चोपड़ा के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे, उन्होंने उन कुछ फिल्मों का प्रोडक्शन किया था जिनमें मुमताज ने काम किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी रोमांटिक तरीके से उनकी तरफ आकर्षित महसूस नहीं किया, हालांकि उनके गुजर जाने के बाद वह भावनात्मक रूप से उन्हें बहुत याद करती हैं। बता दें कि साल 2012 में फिल्म 'जब तक है जान' की रिलीज से ठीक पहले यश चोपड़ा का निधन हो गया था।हजार बार कहा था, शादी कर लो मुझसे जब विकी लालवानी के साथ बताचीत में मुमताज से पूछा गया कि क्या यह सच है कि वो दीवानगी की हद पार कर चुके थे और उन्होंने आपसे आकर कहा था कि वो आपसे प्यार करते हैं? तो जवा...