नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- हिंदी सिनेमा में जब यश चोपड़ा भी प्यार का जिक्र होगा तो सबसे पहले लोगों के जेहन में दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा का नाम आता है। यश ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को प्यार सिखाया। आज भले ही यश इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो अपनी शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखते हैं। हिंदी सिनेमा में रोमांस के जनक कहे जाने वाले यश ने अपने करियर में हजारों फिल्में बनाई हैं। यही नहीं यश ने अपनी फिल्मों से कई स्टार भी बनाए। इसका एक शानदार उदाहरण हैं बॉलीवुड पर आज राज करने वाले शाहरुख खान। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार शाहरुख को स्टार बनाने वाले यश उनके ही सामने रो पड़े थे। आइए जानते हैं क्यों और किस वजह से?यश ने शाहरुख से कही थी ये बात यश चोपड़ा और के बीच एक ऐसा रिश्ता था जो फिल्मों से कहीं आगे शाहरुख खानतक था; वे ...