गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के संगठन के विस्तार हो रहा है। बुधवार को व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने विजयनगर सेक्टर नौ सब्जी मंडी इकाई का अध्यक्ष यश गर्ग को नियुक्त किया है। साथ ही अरविंद अग्रवाल को चेयरमेन, विक्की पाल को महामंत्री, वंश को सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नई कार्यकारिणी का उद्येश्य क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों का प्रतिनिधित्व, सब्जी मंडी के संचालन में पारदर्शिता तथा सुरक्षा व सुविधा से जुड़ी पहलों को त्वरित रूप से लागू करना है। इस दौरान अनुप वर्मा, पवन शर्मा, हेमराज, प्रमिला चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...