प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की नृशंस हत्या की जानकारी पर पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी सोमवार को सदियापुर पहुंचीं। उन्होंने यश के परिजनों ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भी लोग जादू टोना पर विश्वास कर रहे हैं। अंधविश्वास में ही यश की नृशंस हत्या कर शव के टुकड़े करना वीभत्स वारदात है। हत्यारोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की जाएगी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर मीरपुर मंडल अध्यक्ष गया निषाद, हरीश त्रिपाठी, ज्ञान कुशवाहा, मनु कक्कड़ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...