प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। सदियापुर में 11वीं के छात्र पीयूष सिंह उर्फ यश की नृशंस हत्या करने और उसके शव के कई टुकड़े करने के खुलासे ने लोगों को हिला कर रख दिया है। यश की हत्या के पीछे तंत्र-मंत्र की बात सामने आई तो अफवाहों और चर्चाओं का भी दौर शुरू हो गया है। सदियापुर समेत आसपास के इलाकों में चर्चा है कि तथाकथित तांत्रिक ने आरोपी सरन सिंह को पांच बच्चों की बलि देने की सलाह दी थी। हालांकि तथाकथित तांत्रिक के पकड़े जाने के बाद ही असलियत सामने आएगी। 17 वर्षीय यश की 26 अगस्त की सुबह स्कूल जाते समय रिश्ते में दादा लगने वाले सरन सिंह ने घर बुलाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर ठिकाने लगाने की कोशिश की। पुलिस के खुलासे में आरोपी सरन सिंह की इस घिनौती वारदात के पीछे प्रयागराज के ही एक तथाकथित तांत्रिक का हाथ होने की जानक...