आगरा, जून 15 -- देहरादून में 12 से 15 जून तक हुई चौथी राष्ट्रीय सबजूनियर कैडेट, जूनियर कराटे प्रतियोगिता में ताजनगरी की खिलाड़ी यशस्वी सोलंकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि यशस्वी सोलंकी ने जूनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। यशस्वी आगरा की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने महिला वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगता में पदक दिलाया है। यशस्वी की उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, आरएसओ संजय शर्मा, डॉ. सत्यदेव पचौरी, डॉ. दिनेश सिंह यादव, पंकज सक्सेना ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...