गुरुग्राम, सितम्बर 19 -- द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो के यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित खेड़की दौला तक मेट्रो चलाने पर विचार हो रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक के दौरान हरियाणा मास रैपिड मेट्रो कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) अधिकारियों को मेट्रो रूट का प्लान तैयार के निर्देश दिए। मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मीटिंग में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शहर की विकास परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की। इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों को विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश जारी किए। इसमें किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और दिल्ली के बीच जुड़ाव को लेकर मेट्रो के नए रूट तैयार ...