गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई है। यशो आरंभ नामक एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) का शुभारंभ किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस पहल का शुभारंभ हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक ने किया। सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व मंत्री संजय सिंह और नीति आयोग के डिप्टी एडवाइज़र अमित भारद्वाज मौजूद रहे। मोहनलाल कौशिक ने यशो आरंभ की सराहना करते हुए कहा कि यह एनजीओ न केवल बच्चों को शिक्षित करेगा, बल्कि उन्हें एक आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...