गुरुग्राम, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम शहर में मेट्रो के दो नए प्रस्तावित रूट में से एक पर सहमति जल्द बन जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने दिल्ली के यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर गुरुग्राम के इफ्को चौक तक प्रस्तावित मेट्रो मार्ग का राइडरशिप अध्ययन कर लिया है। वहीं, द्वारका के सेक्टर-21 से लेकर पालम विहार के रेजांगला चौक तक हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एचएमआरटीसी) पहले राइडरशिप अध्ययन करवा चुकी है। दोनों में से एक रूट पर जल्द फैसला लिया जाएगा। डीएमआरसी की तरफ से यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से लेकर इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन तक भूमिगत मेट्रो चलाने की योजना है। डीएमआरसी ने राइडरशिप अध्ययन में अनुमान लगाया है कि साल 2031 तक इस रूट पर रोजाना एक लाख यात्री सफर करेंगे। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और कारों सहित अन्य परिवहन साधनों...