मथुरा, नवम्बर 29 -- यशोदा बेन ने शुक्रवार शाम अपने परिजनों सहित श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर सभी मन्दिरों के दर्शन किए। पूजाचार्यों द्वारा मंगलाचरण कर पुष्पांजलि अर्पित कराने के उपरान्त उन्हें प्रसादी चुनरी व प्रसाद देकर अखण्ड सौभाग्यवती रहने का आशीष प्रदान करने की प्रार्थना की। दर्शन उपरान्त वह प्रसन्न मुद्रा में दिखीं व मन्दिर प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए व पुनः आगमन के लिए कहते हुए प्रस्थान किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, प्रबंधक राजेश पांडेय व प्रभारी जनसंपर्क विजय बहादुर सिंह की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...