हल्द्वानी, अक्टूबर 27 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। बिड़ला स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता दूसरे दिन सोमवार को संपन्न हो गई। ओवरऑल चैंपियनशिप हल्द्वानी ब्लॉक ने जीती। प्रतियोगिता में जिले के आठ ब्लॉक के 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज कस्यालेख धारी की यशोदा गौड़ 200, 400, 800 मीटर में प्रथम रहते हुए व्यक्तिगत चैंपियन बनीं। अंडर-19 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मालधनचौड़ की प्रीति ने 200 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद में अव्वल रहते हुए बाजी मारी। अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ के कृष राय 100, 200, 400 मीटर के विजेता रहकर चैंपियन बने वहीं अंडर 19 में इंटर कॉलेज कुंवरपुर के आंशु राणा में भी दौड़ में प्र...