नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 159 रनों पर सिमटी। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए। उन्हें मार्को यान्सेन ने सातवें ओवर में बोल्ड किया। यह 22 वर्षीय यशस्वी के टेस्ट करियर की 50वीं पारी थी। हालांकि, यशस्वी ने कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप होने के बावजूद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन से आगे निकल गए हैं। वह 2420 रनों के साथ ...