नई दिल्ली, जुलाई 3 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल कप्तान शुभमन गिल ने अदा किया जो 114 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जायसवाल इंग्लैंड में अपने लगातार दूसरे शतक से मात्र 13 रन से चूक गए। उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। खराब शॉट खेलकर शतक से चूकने के बाद जायसवाल काफी निराश दिख रहे थे, उन्होंने अपना दुख मैच के बाद जाहिर किया। यह भी पढ़ें- गिल ने पहले दिन शतक ठोक इंग्लैंड में मचाया तहलका, कोई भारतीय नहीं कर पाया ऐ...