नई दिल्ली, अगस्त 17 -- एशिया कप 2025 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है, मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स स्क्वॉड को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कोई संजू सैमसन जैसे धाकड़ ओपनर को बाहर कर रहा है तो कोई शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी देकर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों का पत्ता काट रहा है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर मोहम्मद कैफ ने अपने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने प्लेइंग XI में किन 11 खिलाड़ियों को जगह मिलनी चाहिए उसकी भी बात की है। यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार ने पास किया फिटनेस टेस्ट, अगरकर के साथ चुनेंगे एशिया कप की टीम मोहम्मद कैफ ने एक्स पर कहा, "अगर हम प्लेइंग इलेवन की बात क...