नई दिल्ली, अगस्त 17 -- एशिया कप 2025 के स्क्वॉड को लेकर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति काफी मुश्किल में है। दरअसल, ओपनर्स के ही भारत के पास 4 ऑपशन है, ये ऑपशन भी ऐसे हैं कि आप किसी को भी बाहर नहीं बैठा सकते। मौजूदा समय में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी का आगाज कर रहे हैं और इन दोनों ने पिछले कुछ समय में खूब रन बनाए हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल पिछले वर्ल्ड कप में बैकअप ओपनर थे। चौथा नाम टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का है, जिन्हें आगामी समय में सभी फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का भारत की एशिया कप 2025 टीम में चयन तय है। उनका मानना है कि रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद, जायसवाल का चयन तय है, क्योंकि वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप...