मुंबई, जनवरी 26 -- भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को दिल्ली के खिलाफ मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके पीछे वजह बताई गई है कि भारतीय का यह सलामी बल्लेबाज चुन-चुनकर मुकाबले खेल रहा था और टीम चुनने के लिए होने वाली बैठक से पहले अक्सर कोई जवाब नहीं (नॉन-रिस्पॉन्सिव रहता) देता था। ये जानकारी मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने पीटीआई दी। जायसवाल उस भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं जो अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज खेल रही है और न ही वह अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का वह नियम लागू होता है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में नहीं खेलने की स्थिति म...