नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को यशस्वी जायसवाल की नाबाद 173 रन की शानदार पारी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी दृढ़ता और संयमित बल्लेबाजी सबसे ज्यादा प्रभावित किया। दूसरे टेस्ट के पहले दिन जायसवाल ने 262 गेंदों में 22 चौकों की मदद से यह पारी खेली और बिना ज्यादा आक्रामक हुए दिन की शुरुआत से अंत तक पूरी तरह नियंत्रण में दिखे। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से जब पूछा गया कि उनकी नजर में सबसे खास क्या रहा तो उन्होंने कहा, '' जिस तरह से उन्होंने पारी को आगे बढाई वह शानदार था। उन्होंने खुद को पिच के हिसाब से ढाल लिया, गेंद की उछाल और गति को देखते हुए उन्होंने जो शॉट्स चुने, वे बेहतरीन थे।'' सौराष्ट्र के इस बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जायसवाल अहमदाबाद टेस्ट में 36 रन पर आउट होने के बाद थोड़ा निराश थ...