नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वह इसे बड़ी पारी में बदल नहीं सके। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने एक खास सूची में भी जगह बना ली है। वह 23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन के रिकॉर्ड की बराबरी की। यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 पारी खेली थी लेकिन वह अर्धशतक नहीं लगा सके थे। वह इस दौरान दो पारियों में जीरो पर भी आउट हुए थे। यशस्वी ने 0, 12, 28, 0, 5 और 17 का स्कोर बनाया है। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 97...