नई दिल्ली, फरवरी 2 -- भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में शतक जड़ भारत को बड़े स्कोर की राह दिखा दी है। विशाखापट्टनम में जारी इस टेस्ट मैच में इस युवा खिलाड़ी ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। यह यशस्वी जायसवाल के छोटे से टेस्ट करियर का दूसरा और घर में पहला शतक है। यशस्वी जायसवाल इस शतक के साथ 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वह 22 साल की उम्र में घर और घर से बाहर शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने हैं। इस सूची में सचिन और यशस्वी के अलावा रवि शास्त्री का नाम शामिल है। यशस्वी ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड लाइव स्कोर वहीं 22 साल की उम्र में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़िय...