नई दिल्ली, फरवरी 16 -- बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वे चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। वे कुछ समय पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनको मैन टीम से निकालकर रिजर्व में डाल दिया गया था। इस वजह से उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का मन बनाया था, लेकिन अब वे मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से भी बाहर हो गए हैं। एंकल इंजरी के कारण यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। मुंबई क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में यशस्वी जायसवाल के बिना उतरेगी। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए गए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को विदर्भ के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर होना पड़ा है। जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरे चरण के पहले मैच में मुंब...