नई दिल्ली, जुलाई 5 -- एजबेस्टन में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के अंत तक भारत ने मैच पर पकड़ बनाई हुई है। भारत के 587 रनों के सामने इंग्लैंड पहली पारी में 407 ही रन बना पाया। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर लीड 244 रनों की कर ली है। भारत को दूसरी पारी में एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 28 के निजी स्कोर पर जोश टंग का शिकार बने। हालांकि यशस्वी जायसवाल के विकेट पर खूब हंगामा हुआ और इस दौरान बेन स्टोक्स को भी आपा खोते हुए देखा गया। यह भी पढ़ें- 25 गेंदों के अंदर इंग्लैंड ने गंवाए 9 विकेट, भारत के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के विकेट की घटना भारत की दूसरी पारी के 8वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर जोश टंग ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को विकेट के आगे फंसा लिया था और अंप...