नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि यशस्वी जायसवाल में ऑल-फॉर्मेट प्लेयर बनने की क्षमता है। पूर्व चयनकर्ता ने साफ कहा कि अगर वह चयन समिति में होते तो जायसवाल को कभी ड्रॉप नहीं करते। यशस्वी जायसवाल का हाल का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी दमदार रहा है और वह शानदार फॉर्म में हैं। यशस्वी इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। क्रिकेट प्रेडिक्टा टीवी शो से बात करते हुए मदन लाल ने कहा, "मैं चयनकर्ता होता तो जायसवाल को कभी नहीं हटाता, किसी भी फॉर्मेट से नहीं। वह दमदार मैच-विनर हैं और उन्होंने अपनी क्षमता ऑस्ट्रेलिया में भी दिखा दी है। एशिया कप हो, कोई वनडे हो, या कोई टेस्ट मैच, उन्हें हमेशा टीम में होना चाहिए। जो खिलाड़ी अकेले दम पर मैच पलट सकता है, उसे आपको पूरा साथ देना चाहिए। जायसवाल भ...