नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भारत-वेस्टइंडीज दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 23 साल की उम्र में ऐसा कारनामा करने वाले 6ठे भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है, हालांकि उनके और सचिन-कोहली के बीच रनों का काफी बड़ा अंतर है। जायसवाल अभी तक टेस्ट में 2200 से अधिक रन बना चुके हैं। वहीं वनडे में 15 तो टी20 में 723 रन बनाए हैं।भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें 23 साल की उम्र में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाल...