नई दिल्ली, जून 28 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्ट में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की नजरें सुनील गावस्कर का लगभग 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। अगर यह युवा भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब रहता है तो वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास लिखेगा। यशस्वी जायसवाल के लिए इंग्लैंड दौरे का आगाज शानदार रहा। वह इस टूर पर शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनके अलावा पहले मैच में शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत ने भी शतक जड़े, मगर टीम इंडिया को फिर भी हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में अगर भारत को जोरदार कमबैक करना है तो बल्लेबाजों से एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। यह भी पढ़ें- बुमराह जितना वर्कलोड किसी पर नहीं, समझें क्यों है उन्हें आराम की जरूर...