नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रायपुर में दूसरे वनडे में एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। रांची में खेले गए पहले वनडे में भी यशस्वी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। वनडे में यशस्वी को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और इस बार नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से उन्हें अंतिम-11 में जगह मिली है। हालांकि वह मिले मौके को भुना नहीं सके हैं और लगातार सस्ते में विकेट गंवाया है। हालांकि विपक्षी टीमों ने उनकी एक कमजोरी पकड़ ली और वह लगातार उसका शिकार बन रहे हैं। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रायपुर में दूसरे वनडे में 38 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। मार्को यान्सेन ने उन्हें बाउंसर पर कैच आउट करवाया। जायसवाल ने रोहित के साथ पहले विकेट के लि...