नई दिल्ली, मई 21 -- IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आईपीएल 2025 का 62वां मैच खेला गया। आरआर ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 विकेट से जीत हासिल की। आरआर ने मंगलवार को 188 रनों का टारगेट 17 गेंद बाकी रहते चेज किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ऑरेंज कैप का सपना टूट गया। दरअसल, आरआर 18वें सीजन में लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। यशस्वी ने सीएसके के सामने आखिरी लीग मैच में 19 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। उन्होंने 14 मैचों में 43.00 की औसत से 559 रन बनाए। यशस...