बलिया, जनवरी 15 -- फेफना। क्षेत्र के आमडारी गांव में यशवंत वर्मा हत्याकांड में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पहुंचकर संवेदना प्रकट कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को बलिया के सांसद सनातन पांडे पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। सांसद ने पार्टी की ओर से परिवार को आर्थिक मदद के रूप में डेढ़ राख रुपए की सहायता दी। साथ ही यशवंत के बहन की पढ़ाई का खर्च उठाने का भरोसा दिया। इस दौरान संग्राम सिंह, संजय उपाध्याय, भानु दूबे, अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, उपेन्द्र पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...