जमशेदपुर, अगस्त 18 -- टाटानगर से यशवंतपुर तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस में पेंट्रीकार नहीं है। इससे झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश व अन्य राज्यों में 2439 किमी का चक्कर लगाने वाली इस ट्रेन में सैकड़ों यात्री परेशान रहते हैं। अभी यात्रियों को ट्रेन में सिर्फ पानी, ब्रेड, केक व बिस्किट की सुविधा मिलती है। पेंट्रीकार की सुविधा शुरू करने की मांग कई बार उठी है, लेकिन यात्रियों को अबतक ट्रेन में रोटी, चावल, दाल, सब्जी, समोसा, बिरयानी समेत अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं हुई। लाचारी में यात्री आईआरसीटीसी की ऑनलाइन सेवा से 39 स्टेशनों पर ठहराव के दौरान कोच में खाना मंगाते हैं, जो पेंट्रीकार से सप्लाई खाना-नाश्ता की अपेक्षा महंगा होता है। जोन ने बोर्ड में भेजा है प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे जोन सलाहकार समिति के सदस्य अरुण जोशी द्वारा टाटानगर-यशवंतप...