वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी/ बड़ागांव, हिटी। मणिकर्णिका घाट (चौक) निवासी कर्नाटक के व्यवसायी से फिल्म में निवेश के नाम पर 2.83 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त के आदेश पर बड़ागांव पुलिस ने मुंबई, पुणे और बेंगलुरु के छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म में निवेश का झांसा दिया। कहा था कि छह माह में ही रुपये दोगुना कर लौटाएंगे। कर्नाटक के क्याथासांग्रा टुमकुर क्षेत्र के सीएम एक्सटेंशन एमएलए रंजना निवासी गुरु प्रसाद मोटर पार्ट्स के व्यवसायी हैं। कर्नाटक में उनकी फैक्ट्री है। वह मणिकर्णिका घाट पर रहते हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के श्रीकृष्णा बिल्डिंग निवासी आनंद गुप्ता, उसकी पत्नी पल्लवी आनंद, दिलकव चेम्बर, लिंक रोड विरा देसाई इण्डस्ट्रीयल एस्टेट अंधेरी ...