बलरामपुर, जून 14 -- तुलसीपुर, संवाददाता। नगर तुलसीपुर के यशराज गोयल ने वर्ष 2025 की नीट परीक्षा में सामान्य श्रेणी में ऑल इंडिया रैंक 699 व कैटेगरी रैंक 446 प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यशराज की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर तुलसीपुर से हुई है। जबकि सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा उन्होंने आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाने के बाद यशराज ने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए नीट की तैयारी शुरू की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए यह शानदार सफलता हासिल की है। यशराज ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादी और पूरे परिवार को दिया। यशराज की इस उपलब्धि पर अभाविप प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, जिला प्रचारक जितें...