रामपुर, फरवरी 23 -- दलित युवक यशपाल की हत्या हुई प्रेम प्रसंग के चलते ही थी, लेकिन इसमें लड़की के परिजनों का हाथ नहीं था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यशपाल की हत्या उसकी प्रेमिका के बदायूं जिला निवासी मंगेतर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी। मृतक और मंगेतर दोनों ही लड़की के प्यार में थे। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को हिरासत में ले लिया है। तीसरा हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बुधवार की रात गांव रवानी पट्टी ऊदा निवासी दलित युवक यशपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह ढकिया-नसरतनगर गांव के संपर्क मार्ग पर पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। इस मामले में मृतक के भाई कुमरपाल ने ढकिया गांव के एक परिवार पर हत्या किए जाने का आरोप...