रामपुर, फरवरी 22 -- यशपाल हत्याकांड में पुलिस कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस को शक है कि नामजद आरोपियों के अलावा कोई अन्य इस वारदात में शामिल न हो। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को उठाकर पूछताछ की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है। आज शनिवार को पुलिस खुलासा कर सकती है। पुलिस चौथे नामजद आरोपी की तलाश में भी जुटी रही। बुधवार की रात गांव रवानी पट्टी ऊदा निवासी दलित युवक यशपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार सुबह ढकिया-नसरतनगर गांव के संपर्क मार्ग पर पुलिस चौकी से कमोवेश तीन सौ कदम की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। इस मामले में मृतक के भाई कुमरपाल ने ढकिया गांव के एक परिवार पर उनकी बेटी से प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। परिजनों ने गिरफ्तारी ...