नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, का.सं.। पश्चिम विहार स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव अधिकारी हरवीर पांचाल की निगरानी में चुनाव हुए। इस दौरान सर्व सहमति से यशपाल पांचाल को फिर से संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उनका अगला कार्यकाल तीन साल का होगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश के अध्यक्षों के नामों के चयन करने का काम किया जाएगा। तब तक सभी राज्यों में वर्तमान अध्यक्ष ही कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि संघ की ओर से युवाओं को संगठन में अधिक भागीदारी देने का काम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...