पीलीभीत, फरवरी 16 -- परम अक्रिय धाम पर चल रहे अलखेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बरखेड़ा विधायक व महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। उन्नाव के सांसद समेत कई प्रांतों से महामंडलेश्वर व महंत भी शामिल रहे। शोभायात्रा शहर के मां यशवंती देवी मंदिर से शुरू होकर गैस चौराहा, जेपी रोड से लेखराज चौराहा, कला मंदिर, सुनगढ़ी होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंची। नौगवां चौराहा होते हुए परम अक्रिय धाम खमरिया पुल पर संपन्न हो गई। जगह जगह इस यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। परम अक्रिय धाम खमरिया पुल पर आतिशबाजी की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वृंदावन मथुरा से आए कलाकारों की टीम ने रात में कृष्ण लीलाओं का मंचन किया। इसे देखने दूर दूर से लोग पहुंचे। पंजाब समेत अन्य प्रा...