रांची, अप्रैल 13 -- खूंटी, संवाददाता। जिले भर में रविवार को प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम में विजयी प्रवेश की स्मृति में खजूर पर्व (पाम संडे) श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोमन कैथोलिक चर्च, जीईएल चर्च, सीएनआई चर्च सहित विभिन्न गिरजाघरों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन हुआ। जिले के हजारों मसीही विश्वासियों ने इसमें भाग लेकर प्रभु यीशु को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम आगमन को चिह्नित करने वाले इस पर्व में श्रद्धालुओं ने खजूर की डालियों के साथ प्रभु को याद करते हुए शोभायात्रा निकाली। खूंटी शहर स्थित संत मिखाइल चर्च से सुबह 7 बजे निकली शोभायात्रा का नेतृत्व खूंटी धर्मप्रांत के विशप विनय कंडुलना ने किया। यह जुलूस लोयोला कॉलेज होस्टल मैदान, खूंटी-मुरहू मुख्य पथ, भगत सिंह चौक और लोयोला इंटर कॉलेज के समीप ह...