नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- यरुशलम में सोमवार को गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं। पुलिस और इजरायल की मेडिकल सर्विस के मेगन डेविड एडोम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों में छह की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया। गोलीबारी यरुशलम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क है। यह भी पढ़ें- ट्रंप ने तो पुतिन को सबकुछ दे दिया, जो वह चाहते थे; अब क्यों बिदके जेलेंस्की? सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यरुशलम के रामोट जंक्शन पर गोलीबारी करने वाले आतंकवादी पश्चिमी तट के फिलिस्तीनी हैं। माना जा रहा है कि ये दोनों आतंकी रामल्लाह क्षेत्र के गांवों से निकले थे। इजरायली सुरक्षा अधिकारी अभी भी उनकी पहचान ...