मथुरा, अक्टूबर 24 -- श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के द्वारा यम द्वितीया के अवसर पर विश्राम घाम पर यमुना स्नान के लिए देश के कौने से आए श्रद्धालुओं की सहायतार्थ खोया पाया कैंप लगया। इस कैंप के माध्यम से परिषद के पदाधिकारियों व सहयोगियों ने 75 बिछड़े यात्रियों को उनके परिजनों से मिलवाया। परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की परिषद के द्वारा पूर्व में ही जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन देकर यम द्वितीया पर्व की सभी व्यवस्थाओं को सुधार करने की मांग की थी। प्रशासन के द्वारा यम द्वितीया के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की गई, इनमें कुछ व्यवस्थाएं अच्छी रहीं तो कुछ बुरी रही। सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी थी। उसके बावजूद बहुत ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं में यहां आकर यमुना में डुबकी लगाकर इस पर्व को मनाया । परिषद के द्वारा खोया...