मथुरा, अक्टूबर 24 -- नगर एवं ग्रामीण अंचल में भाई-बहन के प्यार के प्रतीक भाई दूज के पवित्र त्योहार पर गुरुवार को बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला । गुरुवार को सुबह से ही अपने निजी और प्राइवेट वाहनों से अपने भाई को दौज खिलाने के लिए निकली बहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्रियों की भीड़ के आगे रोडवेज की बसें कम पड़ी। इसका फायदा डग्गामार वाहन संचालकों ने जमकर उठाया। वहीं जगह जगह जाम से बहनों को अपने भाई के तिलक करने के लिए कई कई घंटे की देरी से पहुंचना पड़ा। जनपद का ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरीय क्षेत्र गुरुवार की प्रात: महिलाओं ने अपने-अपने घरों में चौक सजाकर भाई दूज की कहानी सुनाते हुए भाइयों की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की मंगल कामना की। भाइयों ने बहनों को गिफ्ट और रुपये देकर स्नेह का इजहार किया। गुरुवार को गोवर्धन बरसाना मार्ग पर वाहनों...