उत्तरकाशी, जुलाई 3 -- जिले में निरंतर हो रही बारिश के कारण सड़कों के बाधित होने का सिलसिला जारी है। यमुनोत्री समेत जिले की कुल दस सड़कें यातायात के लिए बाधित पड़ी हैं, जिन्हें खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गंगोत्री हाईवे पर भी गुरुवार को जगह-जगह यातायात ठप रहा। जिस कारण मुसाफिर परेशान रहे। गुरुवार को गंगोत्री हाईवे सुबह नेताला और हेलगूगाड़ में मलबा गिरने से आवाजाही के लिए बंद हो गया था। करीब सात घंटे बंद रहने के बाद सुबह साढ़े नौ बजे तक हाईवे को वाहनों के लिए सुचारू किया गया। यमुनोत्री हाईवे भी डबरकोट और पालीगाड से हनुमान चट्टी के बीच जगह-जगह बाधित रहा। इन स्थानों पर दोपहर में यातायात सुचारू हो गया था, लेकिन बनास, सिलाई बैंड और ओजरी के पास यमुनोत्री हाईवे अभी तक बंद पड़ा है। जिस कारण यमुनोत्री की यात्रा पांच दिन बाद भी शुरू...