उत्तरकाशी, सितम्बर 9 -- गत 17 दिन जंगलचट्टी और नारद चट्टी में बंद यमुनोत्री हाईवे मंगलवार तक भी नही खुल पाया है। यहां एनएच का बड़ा हिस्सा वास आउट हो गया है तथा जगह जगह सड़क मार्ग बन्द है, जिसे खोलने का विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जंगल चट्टी से हाईवे के नहीं खुल पाने के चलने प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग द्वारा हनुमानचट्टी से आगे फूलचट्टी तक आवागमन के लिए करीब 4 किलोमीटर पुराना पैदल मार्ग तैयार किया गया है। अब जब तक यहां सड़क मार्ग ठीक नहीं हो जाता तब तक यमुनोत्री क्षेत्र के लिए लोग हनुमानचट्टी से आगे इस पैदल मार्ग से ही सफर करेंगे। यमुनोत्री धाम के लिए जब सड़क मार्ग हनुमानचट्टी तक ही था, तो उस दौरान हनुमानचट्टी से पैदल यमुनोत्री धाम के लिए इसी मार्ग से यात्रा पर जाया जाता था, जो सड़क मार्ग बनने के बाद से बंद पड़ा है और अब ...