उत्तरकाशी, सितम्बर 29 -- यमुनोत्री हाईवे पर फूलचट्टी के पास हो रहे लगातार भू-धंसाव के कारण सड़क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस वजह से वाहनों की आवाजाही फूलचट्टी से आगे संभव नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप, यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को पैदल या फिर घोड़े-खच्चरों के सहारे यात्रा करनी पड़ रही है। बरसात के दौरान सड़कों को अस्थायी रूप से सुधारकर आवागमन योग्य तो बना दिया गया था, लेकिन भू-धंसाव की समस्या लगातार बनी हुई है। तीर्थयात्री पालीगाड़ से छोटे वाहनों के माध्यम से किसी तरह फूलचट्टी तक तो पहुंच रहे हैं, परंतु इसके आगे का रास्ता बेहद खराब हो गया है। इससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी प्यारे लाल उनियाल के अनुसार, फूलचट्टी के पास हाईवे की हालत इतनी खराब हो गई है कि सड़...