उत्तरकाशी, जुलाई 26 -- यमुनोत्री मार्ग पर सरुखेत प्रियंका लॉज के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई, जिसमें कार चालक वन विभाग के एसडीओ सहित उनकी पत्नी घायल हो गए। घायलों को समाजसेवी संजय थपलियाल ने सीएचसी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने देहरादून रेफर कर दिया। शनिवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कृष्णा गांव की ओर से बड़कोट की तरफ जा रही आई ट्वेन्टी कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि कार के साथ बिजली का पोल भी टेढ़ा हो गया। हादसे में अपर यमुना वन प्रभाग के एसडीओ साधुलाल पुत्र पतिदास निवासी पालुका गांव और उनकी पत्नी किरन घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। समाजसेवी संजय थपलियाल की मदद से घायलों को बड़कोट स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जिसक...