उत्तरकाशी, जुलाई 1 -- भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र बहाल करने के लिए निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सिलाई बैंड के पास सड़क का कुछ मीटर हिस्सा वाश आउट हो गया था। वहीं, ओजरी में भी भारी मशीनों से कार्य चल रहा है। दोनों ओर से सात पोकलैंड और जेसीबी मशीनें दिन-रात निर्माण कार्य में जुटी हैं। जबकि, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारु है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य बीते सोमवार सांय से आपदा प्रभावित क्षेत्र यमुनोत्री मार्ग पर प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्गों को जल्द से जल्द सुचारु करना एवं तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। उन्होंने मौके पर तैनात सभी टीमों ...