उत्तरकाशी, मई 6 -- यात्रा व्यवस्था के नाम पर यमुनोत्री रोपवे का काम थम गया है। इतना ही नहीं कार्यदायी संस्था ने रोपवे स्थल को कुछ माह के लिए पेड पार्किंग और अस्थायी दुकानों के लिए सौंप दिया है, जिससे ग्रामीणों और तीर्थपुरोहितों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण रोपवे के निर्माण कार्यों में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं। मालूम हो कि यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे 2006 से प्रस्तावित है। तब से ग्रामीण इस इंतजार में है कि जल्द रोपवे बनकर तैयार हो जाए, लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों में लेटलतीफी करने में लगी है। अप्रैल से जून तक तेज गति से निर्माण कार्य होना था, लेकिन काम रोककर कार्यदायी संस्था ने निर्माण स्थल को किराये पर पेड पार्किंग और अस्थायी दुकानों के लिए दे दिया है। जिससे ग्रामीण और तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना ...