उत्तरकाशी, नवम्बर 4 -- यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित रानाचट्टी में खुले अंग्रेजी शराब के ठेके (उपदुकान) को बंद करने की मांग उठी है। यमुनोत्री धाम क्षेत्र के लोगों ने दुकान का विरोध करते हुए बड़कोट उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। क्षेत्र के लोगों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम के निकट राना चट्टी में स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद शराब की उपदुकान खोली गई। इस शराब की उप दुकान को बंद करने के लिए लगातार गांव की सम्मानित मातृशक्ति और क्षेत्रवासियों द्वारा ठेके को बंद करने के लिए आंदोलन, ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आदि किए गए, लेकिन अभी तक स्थानीय लोगों की भावनाओं की उपेक्षा कर अभी तक शराब की उपदुकान बंद नहीं की गई। यह शराब का ठेका यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने...